Raksha Bandhan 2021: जानिए कितने दिनों तक हाथों में बंधी रहनी चाहिए राखी,वरना होता है अपशगुन|Boldsky

2021-08-22 1

As you all know Rakhi has the most importance on the day of Raksha Bandhan. By tying this small thread on the brother's wrist, the sister wishes that the brother is always safe and is making their relationship sweet like this. This Rakhi of Rakshabandhan is also a symbol of brother's progress and progress. When sister ties Rakhi, brother gets her happily tied. But from the very next day of Rakhi, questions arise in the minds of people that after how many days we should remove this Rakhi from our hands. Today we are going to answer this question of yours.

जैसा कि आप सभी जानते हैं रक्षा बंधन के दिन राखी का सबसे अधिक महत्त्व होता हैं. ये छोटा सा धागा भाई की कलाई पर बांधकर बहन ये कामना करती हैं कि भाई हमेशा सही सलामत रहे और उन दोनों का रिश्ता ऐसे ही मधुर बना रहे हैं. ये रक्षाबंधन की राखी भाई की तरक्की और उन्नति का भी प्रतिक होती हैं. जब बहन राखी बांधती हैं तो भाई उसे ख़ुशी ख़ुशी बंधवा लेता हैं. लेकिन राखी के अगले दिन से ही को लोगो के मन में ये सवाल उठने लगता हैं कि हमें ये राखी आखिर कितने दिनों बाद हाथ से निकाल देनी चाहिए. आज आपके इसी सवाल का जवाब देने जा रहे है.

#Rakshabandhan2021 #Rakhiwrist #Kitnedinobaadutarerakhi

Free Traffic Exchange

Videos similaires